
खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से अलग होने की पुष्टि की है। दोनों के तलाक लेने की चर्चाएं काफी समय से चल रहीं थीं। अब इसपर मुहर लग गई है।
नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटा दीं थी। उन्होंने अपने सरनेम से पंड्या हटा दिया था। दूसरी ओर हार्दिक ने नताशा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं दीं थी। इससे संकेत मिल रहा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
हार्दिक और नताशा काफी समय तक प्रेमी जोड़े के रूप में रहे थे। दोनों ने मई 2020 में शादी की थी। उन्हें 30 जुलाई 2020 को बेटा हुआ था। हार्दिक ने एक भावुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने और नताशा ने अपने हित में अलग होने का फैसला किया है। दोनों मिलकर अपने बेटे अगस्त्य को पालेंगे।
क्या हार्दिक पंड्या नताशा को देंगे संपत्ति का 70% हिस्सा?
हार्दिक पंड्या द्वारा नताशा से अलग होने की पुष्टि किए जाने के बाद अब ऑनलाइन ऐसी अफवाहें फैल रहीं हैं कि हार्दिक को अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा खोना होगा। उन्हें यह नताशा को देना होगा। कथित तौर पर 2024 तक हार्दिक की कुल संपत्ति 91 करोड़ रुपए है।
नताशा की मांग को लेकर नहीं है साफ जानकारी
नताशा ने तलाक के लिए हार्दिक से क्या मांग की है, इसकी साफ जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शादी के समय दोनों पक्ष के बीच क्या समझौता हुआ था यह भी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद किसके पास रहेगा बेटा, हार्दिक पांड्या ने खुद किया खुलासा
हालांकि, 2018 में एक इंटरव्यू में हार्दिक पंड्या ने कहा था कि उनकी 50% संपत्ति उनकी मां के नाम पर रजिस्टर्ड है। अगर ऐसा है तो हार्दिक अपनी कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा नताशा को देने से बच सकते हैं। हालांकि, नताशा अभी भी भारतीय कानून के अनुसार पंड्या से भरण-पोषण की मांग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- जानें क्यों BCCI ने सूर्यकुमार को बनाया कप्तान, हार्दिक के खिलाफ गईं ये बातें