
ICC new powerplay rule in T20I: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल में पावर प्ले की कैलकुलेशन को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब किसी स्थिति में अगर 20 ओवर को कम करना पड़ेगा, तो पावर प्ले की अवधि ओवर के जगह गेंद के आधार पर तय होगी। आइए आपको बताते हैं कि इससे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा और गेंद की गणना किस तरह से की जाएगी? अभी तक 20 ओवर की पारी में 6 ओवर पावर प्ले के लिए होते थे, लेकिन जब अगर मैच छोटा होता था, तो पावर प्ले को ओवर के आधार पर तय किया जाता था, जिससे कई बार असमानता भी हो जाती थी। बता दें कि इससे पहले आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट के नियमों में भी बदलाव किया था।
टी20 इंटरनेशनल के नियमों में क्या हुआ बदलाव (T20 international new rules 2025)
आईसीसी ने इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट लीग के आधार पर पावर प्ले को गेंद के आधार पर करना तय किया है। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नई व्यवस्था के मुताबिक यदि किसी कंडीशन में 20 ओवर की जगह आठ ओवर कर दिए जाते हैं, तो पावर प्ले में 2.2 ओवर यानी कि 14 गेंदे ही होगी। बता दें कि पावर प्ले के दौरान 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रहते हैं। ओवरऑल देखा जाए तो पावर प्ले की पारी 30% तक सीमित रहेगी।
गेंद के हिसाब से कैसा रहेगा पावरप्ले (Powerplay rule based on balls)