AFG vs PAK: राशिद-इरफान का 'पठान डांस'- जादरान के कमेंट ने छिड़का पाक के जले पर नमक

Published : Oct 24, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : Oct 24, 2023, 03:37 PM IST
pak vs afg

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में नीदरलैंड की तरह अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया और प्वाइंट टेबल में बड़ी छलांग लगाई। 

AFG vs PAK. पाकिस्तान ही नहीं बल्कि ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान से हार जाएगी। वनडे वर्ल्डकप 2023 में अफगान खिलाड़ियों ने बड़ा खेला कर दिया और पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया है। लेकिन इसके बाद जो सेलिब्रेशन किया गया और अफगान प्लेयर्स ने जो कमेंट किए, वह पाकिस्तान के जख्म पर नमक जैसा है। आइए जानते हैं आखिर इरफान पठान ने ऐसा क्या किया।

AFG vs PAK: इरफान-राशिद का पठान डांस

मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए और माइक लेकर सीधे मैदान पर उतर आए। वहीं, अफगानिस्तान के धुरंधर राशिद खाने ने जैसे ही इरफान को देखा तो डांस करने लगे। फिर क्या था दोनों खिलाड़ियों ने जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। इतना ही नहीं जब अफगानिस्तान की टीम बस में पहुंची तो वहां शाहरूख खान की मूवी चेन्नई एक्सप्रेस का लुंगी डांस गाना बजने लगा और पूरी अफगान टीम इस गाने पर नाचने लगी।

 

 

 

 

AFG vs PAK: इब्राहिम जादरान का कमेंट वायरल

पाकिस्तान को हराने में शानदार बैटिंग करने वाले इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग की और पहले 15 ओवर में ही मैच पाकिस्तान से छीन लिया। जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया, तब इब्राहिम ने कहा कि यह अवार्ड उन लोगों को समर्पित है, जिन्हें पाकिस्तान ने वापस अफगानिस्तान भेज दिया था। इब्राहिम का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया क्योंकि यह पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा रहा।

 

 

AFG vs PAK: राशिद ने भारत कहा थैक्स

अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने मैच जीतने के बाद भारत को धन्यवाद कहा है। राशिद ने भारतीय दर्शकों को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने पूरे मैच के दौरान अफगानिस्तान को सपोर्ट किया। मैच में पाकिस्तान ने 282 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम 49 ओवर में 283 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें

PAK vs AFG CWC 2023: चेन्नई स्टेडियम में स्कूली लड़कियों को ओर इशार करके गाया 'दिल-दिल पाकिस्तान'- Watch Video

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड