ODI CWC ENG vs AUS: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप 2023 से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे जरूरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते समय 286 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया है।

 

ODI CWC 2023 AUS vs ENG. वनडे वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का मैच बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के सामने 287 रनों का टारगेट रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी पारी 48.1 ओवर में 253 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया है।

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 286 रन

Latest Videos

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते समय ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 287 रनों का टार्गेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 11 रन बनाए। डेविड वार्नर भी सिर्फ 15 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 52 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। जबकि लाबुसाने ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। जोश इंग्लिश सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि कैमरन ग्रीन ने शानदार 47 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने भी महत्वपूर्ण 35 रन बनाए। लास्ट के ओवर्स में एडम जंपा ने गजब किया और सिर्फ 19 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पारी 286 रनों पर समाप्त हुई।

AUS vs ENG: कैसी रही इंग्लैंड की बॉलिंग

AUS vs ENG: कैसी रही इंग्लैंड की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के 287 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम के ओपनर जॉनी बेयरेस्टो 0 पर आउट हो गए। वहीं दूसरे बल्लेबाज डेविड मलान ने 64 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जो रूट ने सिर्फ 13 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने शानदार 64 रनों की पारी खेली लेकिन उन्होंनो 90 गेंदों का सामना किया। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 1 रन ही बना सके। मोइन अली ने बेहतरीन 43 गेंद पर 42 रन बनाए। लिविंगस्टोन ने 2 रनों की पारी खेली। इसके बाद क्रिस वोक्स और डेविड विली ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाफी रहा। डेविड विली 15 के स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 रनों पर धराशायी हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

PAK vs NZ: 402 रन बनाने थे-बारिश ने 200 रनों पर किया फैसला, SEMIS में पहुंचेगा पाकिस्तान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit