PAK vs NZ: बारिश ने दिया रनों की बारिश का साथ, पाकिस्तान की SEMIS उम्मीदें बरकरार...

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 35वां मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेला गया। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलााफ 401 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान यह मैच जीत गया है।

ODI World Cup 2023 PAK vs NZ. वनडे वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं क्योंकि बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हरा दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का बड़ा टारगेट रखा। पाकिस्तान ने जवाब में तेज शुरूआत की लेकिन 21.3 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ गया। तब तक पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट 160 रन बना लिए थे। पाकिस्तान के फखर जमां शतक लगाकर नाबाद रहे जबकि बाबर आजम भी विकेट संभालकर खेलते दिखे। बाद में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया है।

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने बनाए 401 रन

Latest Videos

पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला तो किया लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। न्यूजीलैंड के ओवनर्स ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और रन बटोरे। डेवॉन कॉनवे ने 35 रन और रचिन रविंद्र ने शानदार 108 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन, डेरेल मिचेल ने 29 रन और मार्क चैपमैन ने 27 गेंद पर 39 रनों की पारियां खेली। लास्ट के ओवर्स में ग्लेन फिलिप्स 41 और मिचेल सेंटनर ने 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोलकर 401 रन बना दिए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज वसीम जूनियर रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों ने लगभग 9 रन प्रति ओवर की औसत से रन खर्च किए।

PAK vs NZ: बारिश के बाद खेल हुआ तो यह होगा टारगेट

PAK vs NZ: बारिश से पाकिस्तान को फायदा

न्यूजीलैंड के 402 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने तेज शुरूआत की लेकिन 21.3 ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ गया। तब तक पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट 160 रन बना लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 1 विकेट पर 200 रन बनाए तो फिर से बारिश आ गई। इसके बाद पाकिस्तान को 21 रनों से जीत मिल गई है। पाकिस्तान के फखर जमां शतक लगाकर नाबाद रहे जबकि बाबर आजम भी विकेट संभालकर खेलते रहे। बारिश की वजह से खेल रूका लेकिन अंत में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुइस के हिसाब से मैच जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

भारत से शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका की टीम पर फूटा SLC का गुस्सा, हार के लिए मांगा स्पष्टीकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़