सार
हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को एकतरफा 302 रनों से हराया था। अब इस पर श्रीलंका क्रिकेट ने कोचिंग स्टाफ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ था। इस मुकाबले को भारत ने एकतरफा 302 रनों से जीत लिया और श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पूरे कोचिंग स्टाफ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के घुटने टेंकने से श्रीलंका का कोचिंग स्टाफ सवालों के घेरे में आ गया है। इससे टीम की तैयारी, रणनीति और प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट ने कोचिंग स्टाफ से जवाब मांगा है।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में श्रीलंका की क्रिकेट एसोसिएशन के टॉप मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा कि हालिया हार चौंकाने वाली थी और इससे टीम की तैयारी, रणनीति और प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एसएलसी ने आगे लिखा कि वह पारदर्शिता और विषय संबंधित चिताओं को तुरंत संबोधित करने के महत्व में विश्वास करते हैं। ऐसे में एसएलसी ने तत्काल कार्रवाई करने का फैससा किया और पूरे कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं से व्यापक स्पष्टीकरण मांगा है।
खिलाड़ियों की चोट से भी परेशान श्रीलंका
श्रीलंका की टीम मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ियों की चोट की समस्या से भी जूझ रही है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका , तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया, क्योंकि तीनों ही खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में चमिका करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा लाना पड़ा। वहीं कप्तान की जगह कुसल मेंडिस ने कप्तानी संभाली।
मैन इन ब्लू के सामने घुटने टेंकने को मजबूर हुई श्रीलंका की टीम
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार, 2 नवंबर 2023 को हुए मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाएं। जिसमें शुभमन गिल ने 92 गेंद में 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंद पर 88 रन बनाए और दोनों ने मिलकर 189 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए और श्रीलंका के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर ही एक विकेट ले लिया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और श्रीलंका की टीम को 55 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। बुमराह और शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।