सार
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है और सभी के सभी मैच जीत कर वह सेमीफाइनल में इंटर कर चुकी है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते पहले तो कुछ मैच से टीम इंडिया से बाहर हुए थे, लेकिन अब खबर आई है कि वह सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और पूरे टूर्नामेंट से इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं।
कैसे इंजर्ड हुए थे हार्दिक पांड्या
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच के दौरान हार्दिक पांड्या को एंकल इंजरी हुई थी, जिसके कारण वो बाकी के मैच नहीं खेल पाए। इससे पहले हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए स्टेट ड्राइव को रोकने के समय भी चोट लगी थी, जब वह स्कैन के लिए गए तो पता चला कि उन्हें कुछ इंजेक्शन लगेंगे। उसके बाद वह मैदान पर लौट सकते हैं, लेकिन उनकी चोट गंभीर थी, इसलिए उन्हें बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और वह एंकल इंजरी के कारण पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं। इसी कारण वनडे वर्ल्ड कप के बाकी बचे हुए मुकाबले हार्दिक नहीं खेल पाएंगे।
हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने प्रसिद्ध कृष्ण को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि टीम में छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं है। मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की बैटिंग की बात की जाए तो वह टीम इंडिया को एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते थे। वह बेहतरीन फील्डर भी है। ऐसे में एक ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या की कमी टीम को जरूर खलेगी।
हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट
हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्ण की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 19 मैच व्हाइट बॉल क्रिकेट खेले हैं। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 9 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट चटकाए था। इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रसिद्ध कृष्णा अब तक 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
और पढ़ें- ODI CWC 2023 के सबसे खौफनाक गेंदबाज, पूरी होने वाली विकेटों की सेंचुरी