ICC ODI World Cup 2023: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में संदिग्ध हरकत, 4 युवक लेकर पहुंचे फिलिस्तीन का झंडा

Palestine flag waved during Pakistan Bangladesh match: आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में कुछ लोग फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंचे और मैच के दौरान फहराने लगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: फिलिस्तीन और इजरायल की जंग अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी देखी जा रही है। जी हां, मंगलवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में चार संदिग्ध लोग कोलकाता के ईडन गार्डन में फिलिस्तीन का झंडा लेकर पहुंच गए और स्टैंड्स में बैठे हुए फिलिस्तीन का झंडा फहराते दिखे। सोशल मीडिया पर इन यूजर्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फिलिस्तीन को सपोर्ट भी किया जा रहा है...

ईडन गार्डन में फहराया फिलिस्तीन का झंडा

Latest Videos

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 31 वें मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया, लेकिन इस दौरान चार लोग संदिग्ध हरकत करते पकड़े गए। दरअसल, यह चारों लोग स्टैंड्स में बैठे हुए फिलिस्तीन का झंडा फहराने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, फिलिस्तीन का झंडा फहराने के बाद इन चारों युवकों को पकड़ लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता की ईडन गार्डन पर गेट नंबर 6 के पास दो लोगों को पकड़ा गया। तो वहीं, दो लोगों को ब्लॉक डी के पास से पकड़ा गया। बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन में 5 नवंबर को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी।

 

 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मंगलवार, 31 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 45.01 ओवर में ही 204 रन पर पूरी बांग्लादेश टीम को ऑल आउट कर दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 32.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, ये मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना अधूरा ही रह जाएगा, क्योंकि उसे लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

और पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बीच रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर के साथ पार्टी में पहुंचे शुभमन गिल, वायरल हुई तस्वीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute