
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी कप्तानी, अपने खेल और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के चलते सुर्खियों में रहे रोहित शर्मा ने अपनी टीम को बैक टू बैक 10 मुकाबले में जीत दिलाई। लेकिन फाइनल में उनसे क्या गलती हुई जिसकी वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गई, यह बड़ा सवाल है? ऐसे में कोई बल्लेबाजों की गलती मान रहा है कि उन्होंने रन नहीं बनाए, तो कोई गेंदबाजों की गलती मान रहा है कि उन्होंने विकेट नहीं चटकाए, लेकिन बड़ी गलती कप्तान से क्या हुई आइए हम आपको बताते हैं...
गेंदबाजी में रोटेशन से चूके रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास शानदार बॉलिंग लाइनअप था, जिसमें फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे शानदार स्पिनर थे। लेकिन उनके रोटेशन में रोहित शर्मा से गलती हो गई। रोहित ने बुमराह और शमी से 10 ओवर तक गेंदबाजी करवाई, इसके बाद दोनों तरफ से उन्होंने स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को लगा दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने स्पिनर्स की गेंदबाजी को अच्छी तरह से परख लिया और उन पर दबाव डालते हुए शानदार बल्लेबाजी की।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने 17 वें ओवर में मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए लगाया। सिराज के तीन ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 16 रन ही बनाए, लेकिन तीन ओवर करने के बाद रोहित ने फिर दोनों तरफ से स्पिनर्स को लगा दिया। कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में 56 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटकाया। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी 10 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। जबकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए, शमी ने 7 ओवर में एक विकेट लिया और मोहम्मद सिराज ने भी 7 ओवर में एक विकेट लिया।
पिच को ठीक तरह से पढ़ नहीं सके भारतीय कप्तान
घरेलू मैदान होने के बाद भी भारतीय कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को ठीक तरीके से नहीं पढ़ पाए। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी और सूखी थी। ऑस्ट्रेलिया एक कप्तान पैट कमिंस ने पिच को शानदार तरीके से पढ़ा और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि रोहित शर्मा ने कहा था कि वह अगर टॉस जीतते भी तो वह बल्लेबाजी करने का फैसला ही करते। ऐसे में रोहित और टीम मैनेजमेंट पिच को ठीक तरीके से परख नहीं पाएं। यही कारण था कि दूसरी पारी में पिच स्लो हो गई, जिससे भारतीय गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
और पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सच साबित हुई 7 साल पहले की गई शेन वार्न की वो भविष्यवाणी