Shane Warne old tweet for Travis head: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे शेन वार्न ने 7 साल पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि ट्रेवल्स हेड ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सितारा बनेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठवीं बार आईसीसी विश्व चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम की। रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी परफॉर्मेंस से पूरा विश्व आश्चर्यचकित है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वार्न ने 7 साल पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि ट्रेविस हेड आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े क्रिकेटर साबित होंगे।
शेन वार्न का पुराना ट्वीट वायरल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे शेन वार्न 6 दिसंबर 2016 को ट्रेविस हेड के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि एक क्रिकेटर के रूप में मैं ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरा मानना है कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए भविष्य का सितारा होंगे और वाकई ऐसा ही हुआ। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के सभी फॉर्मेट में खेलने वाले एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनकी बैटिंग का एक नमूना देखने को मिला, जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली और 137 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि ट्रेविस हेड आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती पांच मुकाबला नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उन्हें इंजरी हो गई थी। उन्होंने 28 अक्टूबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला और पहले ही मैच में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी ट्रेविस हेड ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में उन्होंने 48 बॉलों में 62 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
फाइनल में खेली 137 रन की पारी
रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया। उन्होंने 120 बॉलों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
और पढ़ें- वर्ल्ड कप की हार के बाद रोहित को रोता देख रितिका की आंखें हुई नम, वायरल हुआ मिसेज शर्मा का वीडियो