IND vs AUS Final: वर्ल्डकप ट्रॉफी पर मिचेल मार्श ने रखा पैर, यूजर्स बोले-'इतना घमंड ठीक नहीं'

वनडे वर्ल्डकप 2023 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद खुश है। लेकिन इस बीच मिचेल मार्श की एक फोटो ने इंटरनेट यूजर्स का पारा चढ़ा दिया है। यूजर्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का इतना भी घमंड ठीक नहीं है।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 20, 2023 5:47 AM IST / Updated: Nov 20 2023, 11:23 AM IST

Mitchell Marsh Viral Pic. वनडे वर्ल्डकप 2023 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद खुश है। लेकिन इस बीच मिचेल मार्श की एक फोटो ने इंटरनेट यूजर्स का पारा चढ़ा दिया है। यूजर्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का इतना भी घमंड ठीक नहीं है। दरअसल, मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर आराम से पैर रखकर पोज दे रहे हैं। यह तस्वीर देखकर हर क्रिकेटप्रेमी हैरान है।

 

 

 

 

IND vs AUS World Cup Final: कैसे जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिए और कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बना सके। केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन बेहद धीमी बैटिंग की जिससे भारत पर दबाव आ गया। बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुसाने के बीच शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6ठीं बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की है।

ट्रविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जिन्होंने 120 गेंद में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन की पारी खेली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उन्होंने टूर्नामेंट में 765 रन अपने नाम किया, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारत की तरफ से 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को गोल्डेन बॉल दिया गया। 

यह भी पढ़ें

वर्ल्डकप 2023 फाइनल: कैसे बना ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन, क्या बोले पैट कमिंस और रोहित शर्मा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!