ईमानदारी से कहूं तो...अपने फ्यूचर और टीम इंडिया को लेकर क्या कह गए राहुल द्रविड़?

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Team India Head Coach Rahul Dravid) ने भारत की हार पर कई सवालों के जवाब दिए हैं। द्रविड़ ने भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा और गेम प्लान को लेकर बातें कहीं हैं।

 

Team India Head Coach Rahul Dravid. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की हार पर खिलाड़ियों और टीम का बचाव किया है। साथ ही टीम के साथ अपने फ्यूचर को लेकर भी बेबाक राय रखी है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं सोच रहा हूं। द्रविड़ ने आगे कहा कि वे ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो अपना खुद का एनालिसिस करें। वहीं, सूचना यह भी है कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ पर एक्शन ले सकती है।

Team India: हेड कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

Latest Videos

राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे सिर्फ वर्ल्डकप कैंपेन के बारे में सोच रहे थे। इसके अलावा दिमाग में कुछ और नहीं चल रहा। यह भी नहीं सोच रहा कि मेरा भविष्य क्या होगा। 50 वर्षीय द्रविड़ ने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो अपने दो साल के टेन्योर के बारे में कुछ सोच रहे हैं। हां यह अलग बात है कि टाइम मिला तो वे जरूर इसके बारे में सोचेंगे। कहा कि मैं खुद को जज नहीं कर रहा हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इस टीम के साथ दो साल जो काम किया, वह मेरे लिए प्रिविलेज रहा है। द्रविड़ ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया कि वे अगले टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को गाइड करेंगे या नहीं।

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कही यह बड़ी बातें

बीसीसीआई करेगा राहुल द्रविड़ के फ्यूचर का फैसला

बीसीसीआई के अनुसार राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्डकप 2023 तक था। यानि 19 नवंबर तक ही कार्यकाल था, अब बीसीसीआई इनके भविष्य पर फैसला करेगी कि उन्हें कंटीन्यू करना है या नहीं। बीसीसीआई अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर रणनीति बनाएगी क्योंकि यह पाकिस्तान में होने वाला है। माना जा रहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युवा टीम तैयार की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड की 8 टॉप टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

यह भी पढ़ें

वर्ल्डकप 2023 फाइनल: कैसे बना ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन, क्या बोले पैट कमिंस और रोहित शर्मा?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde