शाहरूख खान बने टीम इंडिया के जबरा फैन, देश के खिलाड़ियों की शान में कही सबसे बड़ी बात

Published : Nov 20, 2023, 07:47 AM IST
shahrukh khan

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी निराश हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि आप पर पूरे देश को गर्व है। 

Shahrukh Khan Reaction Team India. वनडे विश्वकप फाइनल में मिली करारी हार के बाद निराश भारतीय टीम को शाहरूख खान ने हौंसला दिया है। हार के बावजूद किंग खान ने कहा कि टीम इंडिया पर हमें गर्व है, पूरे देश को भारतीय टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। शाहरूख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं शेयर की हैं। शाहरूख ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप 2023 में जिस तरह का खेल दिखाया और जिस स्पिरिट से टीम खेली है, वह हमें गर्व से भर देता है। शाहरूख खान मैच के दौरान भी स्टेडियम में मौजूद रहे और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करते रहे।

टीम इंडिया की शान में शाहरूख खान ने क्या लिखा

 

 

IND vs AUS World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिए और कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बना सके। केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन बेहद धीमी बैटिंग की जिससे भारत पर दबाव आ गया। बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुसाने के बीच शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6ठीं बार विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें

देश को आप पर गर्व है...टीम इंडिया के सपोर्ट में आए पीएम मोदी, जानें और क्या-कहा कहा

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL