वर्ल्डकप 2023 फाइनल: कैसे बना ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन, क्या बोले पैट कमिंस और रोहित शर्मा?

वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच में कंगारू टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 6ठीं बार चैंपियन बनने का करिश्मा कर दिखाया है।

 

ODI World Cup 2023 Winner. वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मैच भारत हार गया है। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 137 रनों की तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। जबकिव इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

World Cup Champion Australia: कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा

Latest Videos

जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आखिरी मैच के लिए बचाकर रखा था। हमने बहादुरी के साथ रन का पीछा करने का फैसला किया। हमने सोचा था कि भारत को 300 रनों के आसपास रोकने की कोशिश करेंगे लेकिन हमारे बॉलर्स और फिल्डर्स ने शानदार काम किया और भारत को 240 पर ही रोक दिया। ट्रेविस हेड ने लाजवबा पारी खेलकर हमारी मुश्किलों को आसान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद विश्वकप जीता अविश्वसनीय है।

 

 

Team Indian Losses World Cup: कैप्टन रोहित शर्मा ने क्या कहा

भारत के कप्तान ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी यह मैच हारने के बाद काफी निराश दिखे। कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी के बाद कहा कि पिच को लेकर हम कोई बहाना नहीं बना रहे। हमने खराब बल्लेबाजी की जिसकी वजह से मैच हार गए। रोहित ने कहा हम 20 या 30 रन और बनाते तो अच्छा होता। जब विराट और केएल राहुल खेल रहे थे तो हमें लगा कि 270-80 तक पहुंच जाएंगे लेकिन हम नियमित टाइम पर विकेट गंवाते गए। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुसाने ने मैच हमारे हाथ से छीन लिया।

IND vs AUS World Cup Final: कैसे जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिए और कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बना सके। केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जड़ी लेकिन बेहद धीमी बैटिंग की जिससे भारत पर दबाव आ गया। बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी 3 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन ट्रेविस हेड और लाबुसाने के बीच शतकीय साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup Final: हार के बाद क्या बोले पीएम मोदी, कैसे बढ़ाया भारतीय टीम का हौंसला

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts