WC 2023 Prize Distribution: ट्रेविस हेड बने मैन ऑफ द मैच, विराट को मिला मैन ऑफ द टूर्नामेंट, ऑस्ट्रेलिया पर हुई इतने पैसों की बारिश

Published : Nov 19, 2023, 10:46 PM ISTUpdated : Nov 20, 2023, 12:57 PM IST
ICC-ODI-World-Cup-2023-price-distribution

सार

World Cup 2023 price money: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के समापन के साथ ही जीतने और हारने वाली टीम को प्राइज मनी के रूप में कितने पैसे मिले और किसे मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट दिया गया आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छठवीं बार अपने नाम की। इस मुकाबले में किसे मैन ऑफ द मैच मिला और किसने पूरे टूर्नामेंट में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया आइए हम आपको बताते हैं...

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप प्राइज डिसटीब्यूशन

मैन ऑफ द मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जिन्होंने 120 गेंद में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन की पारी खेली।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने विराट कोहली

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 765 रन अपने नाम किया, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं, मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेने पर ट्रॉफी दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बारिश

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को जीतने पर 33 करोड़ 17 लाख रुपए की प्राइज मनी दी गई।

फाइनल हारने के बाद भी भारतीय टीम पर हुई पैसे की बारिश 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे मुकाबले को हारने के बाद भी भारतीय टीम फर्स्ट रनर अप रही और उन्हें 16 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि बतौर प्राइज मनी दी गई।

सेमीफाइनलिस्ट टीम को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम सेमी फाइनलिस्ट थी। ऐसे में दोनों टीमों को करीब 6-6 करोड़ रुपए बतौर प्राइस मनी दी गई। इतना ही नहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप के हर मैच को जीतने वाली विनिंग टीम को 33 लाख रुपए दिए गए हैं।

और पढे़ं- झुकी नजरे आंखों में आंसू... कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो देख पसीज जाएगा दिल, सिराज और कोहली ने भी छुपाया अपना दर्द

 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज