सार
Rohit Sharma after losing world cup final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसुओं को छुपाते नजर आए।
स्पोर्ट्स डेस्क: 140 करोड़ देशवासियों का दिल उस वक्त टूट गया, जब कंगारुओं की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए WC 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद आसानी से 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बेहद उदास नजर आए।
आंसुओं को छुपाते नजर आए रोहित शर्मा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार से न केवल भारतीय फैंस का दिल टूटा, बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दिल के भी हजारो टुकड़े हो गए। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स से हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आए और अपने आंसुओं को छुपाते दिखें। इस दौरान झुकी हुई नजरों से रोहित शर्मा को देखना फैंस के लिए भी दिल पर पत्थर रखने जैसा था।
मोहम्मद सिराज को संभालते दिखे जसप्रीत बुमराह
दूसरी ओर भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी मैच के बाद भीगी हुई पलकों से इमोशनल होते नजर आए। इस बीच जसप्रीत बुमराह ने उन्हें संभाला। वहीं, केएल राहुल भी पीछे से आकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दिलासा देते नजर आएं।
ऐसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए और निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शतकीय की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 58 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
और पढे़ं- 'क्रिकेट की कितनी समझ होगी' अनुष्का- अथिया के मैच देखने पर हरभजन सिंह ने उड़ाया मजाक