IND vs NED: दिवाली पर विराट देंगे फैंस को सबसे बड़ा गिफ्ट, 12 साल बाद नीदरलैंड से हो रही टक्कर

Published : Nov 11, 2023, 04:21 PM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 05:01 PM IST
ind vs ned

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup) का अंतिम लीग मैच भारत बनाम नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच 12 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शेड्यूल है। इस मैच पर भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। 

IND vs NED. वनडे वर्ल्डकप 2023 के अपने अंतिम लीग मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मैच नीदरलैंड के साथ है। भारत और नीदरलैंड के बीच 12 सालों के बाद पहला वर्ल्डकप मैच होगा। वैसे, नीदरलैंड की टीम भारत के लिए लकी साबित हुई है क्योंकि 2011 के वर्ल्डकप में यह टीम शामिल थी और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था। वहीं, इस बार भी नीदरलैंड की टीम वर्ल्डकप में भारत के साथ खेल रही है और इस बार भी भाग्य भारत के साथ दिखाई दे रहा है क्योंकि टीम इंडिया अब तक अजेय है।

IND vs NED: विश्वकप में दो बार हुई है भिड़ंत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और नीदरलैंड की यह भिड़ंत विश्वकप मुकाबलों में तीसरी बार होगी। इससे पहले दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। पहली बार भारत और नीदरलैंड के बीच 2003 में मैच खेला गया था, तब भारत ने डच टीम को 68 रनों से हराया था। इसके बाद दूसरी भिड़ंत 2011 में हुई और तब भारत ने वह मैच 5 विकेट से जीत लिया था। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2011 में विश्वकप जीता और 28 साल बाद भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दिया। वहीं, 2003 में भी भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा था और टीम बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंची थी लेकिन रिकी पोटिंग की टीम ने भारत को हराकर विश्वकप जीत लिया था।

 

 

यह होगी भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह होगी नीदरलैंड की टीम- स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ डॉड, बेस डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रोल्फ वैन डेर मरवे, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

यह भी पढ़ें

फैन की चाहत पूरी करने के लिए एमएस धोनी ने BMW में दिया ऑटोग्राफ-देखें यह दिलचस्प वीडियो

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार