वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत का पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के साथ था लेकिन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुई लगातार बारिश के बात मैच को रद्द कर दिया गया है।
IND vs ENG World Cup Warm Up Match. आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाना था। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई। काफी देर के बाद बारिश बंद हुई और जब तक कि कवर्स हटाए जाते फिर से बारिश आ गई। इसलिए शाम करीब 6 बजे तक इंतजार करने के बाद भारत बनाम इंग्लैंड का वार्मअप मैच रद्द घोषित कर दिया गया है।
भारत की विश्वकप तैयारी कैसी रही
वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की परफार्मेंस को देखेंगे तो यह टीम पूरे साल बेहतर क्रिकेट खेलती रही है। यही वजह है कि भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का फेवरेट विनर माना जा रहा है। टीम में भले ही 11 खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की परफार्मेंस कमाल की रही है। वहीं, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव भी बेहतर क्रिकेट खेल रहे हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड वार्मअप मैच
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ताकत क्या है
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले वर्ल्डकप से ही एग्रेसिव खेल को अपनी ताकत बनाया है। वे हमेशा अटैक करने के मूड में रहते हैं लेकिन टीम को यह ध्यान रखना होगा कि भारत की विकेट स्पिन फ्रेंडली होती हैं। इंग्लैंड की टीम में इस वक्त कोई नामचीन स्पिनर नहीं है, यह समस्या उन्हें परेशान कर सकती है।
भारत की टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैड की टीम- बेन स्टोक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियांग लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करेन, आदिल शाह, जोस बटलर।
यह भी पढ़ें