IND vs NED: केएल राहुल ने जड़ी वनडे वर्ल्डकप 2023 की सबसे तेज सेंचुरी, बना यह विश्व रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्डकप 2023 का अंतिम लीग मैच भारत बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंद पर शतक जमाया है। वनडे वर्ल्डकप 2023 में यह भारत की तरफ से रिकॉर्ड है।

 

KL Rahul-Iyer Century. वनडे विश्वकप 2023 में केएल राहुल ने भारत की तरफ से सबसे तेज सेंचुरी लगाई है। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंद पर शतक लगाकर भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया है। वहीं टूर्नामेंट में यह 5वीं सबसे तेज सेंचुरी है। इसके अलावा भारत के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी नीदरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली और 128 रनों पर नाबाद लौटे। इन दोनों शतकों और शुरूआत के तीनों बल्लेबाजों के अर्धशतक के दम पर भारत ने 410 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। यह वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में भारत की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने बरमूडा के खिलाफ साल 1999 में 413 रन बनाए थे।

 

Latest Videos

 

IND vs NED: केएल राहुल की तेज सेंचुरी

भारतीय क्रिकेट फैंस उस वक्त अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए जब विकेटकीपर केएल राहुल ने 89 रनों के बाद ताबड़तोड़ 2 छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल ने न तो अपने विकेट की परवाह की और न ही किसी तरह की आलोचनाओं की लेकिन दोनों की छक्के बेहतरीन तरीके से जड़े। दोनों शॉट ऐसे रहे कि कोई भी एक्सपर्ट यह कहेगा कि वाह क्या शॉट है। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने सिर्फ 62 गेंद पर शतक लगाकर भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया है। वहीं टूर्नामेंट में यह 5वीं सबसे तेज सेंचुरी है। केएल राहुल ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े हैं।

 

 

IND vs NED: भारत ने बनाए यह बड़े रिकॉर्ड

 

 

IND vs NED: श्रेयस अय्यर का शतक-तीन बैटर्स की हाफ सेंचुरी

भारत बनाम नीदरलैंड के मैच में भारतीय बैटर श्रेयस अय्यर ने गजब की पारी खेली है। क्रिकेट फैंस जहां विराट कोहली से शतक की उम्मीद कर रहे थे, वहीं अय्यर ने शतक लगाकर विराट की कमी पूरी कर दी। अय्यर ने अपनी पारी में 94 गेंद पर 5 छक्के और 10 चौके जड़े हैं।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs NED LIVE: भारत ने 50 ओवर में बनाए 410 रन, नीदरलैंड को पहला झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts