ODI CWC 2023 IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, विराट-रोहित ने भी चटकाए विकेट

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत और नीदरलैंड (India vs Netherlands) के बीच अंतिम लीग मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतने के भारत ने 410 रन बनाए और नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया।

 

ODI CWC 2023 IND vs NED Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 के अपने अंतिम लीग मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मैच नीदरलैंड्स से हुआ। इस मैच में भारत ने नीदरलैंड की टीम को 160 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 410 रन बनाए। वहीं नीदरलैंड की पूरी टीम 47.4 ओवर्स में 250 पर रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच की खास बात यह रही कि भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों में 2 शतक और 3 अर्धशतक बने। जबकि गेंदबाजी में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि 1 विकेट विराट कोहली और 1 विकेट रोहित शर्मा के नाम रहे। भारत का अगला मैच सेमीफाइनल का है जो कि 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत इकलौती टीम है जिसने सभी 9 के 9 लीग मैचों में जीत दर्ज की है।

IND vs NED: भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों का कमाल

Latest Videos

भारतीय टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बैटिंग की है। ओपनर शुभमन गिल ने सिर्फ 30 गेंद पर अर्धशतक जड़ा और आउट हो गए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी तेज 61 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने भी धमाकेदार 51 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरू में शानदार शतक जड़ा है। अय्यर ने 94 गेंद पर 128 रन बनाए और नाबाद रहे। केएल राहुल ने वर्ल्डकप 2023 में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया और सिर्फ 62 गेंद पर 100 रन बनाए। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 4 विकेट खोकर 410 रन बना दिए हैं।

यह है भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह है नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन - स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ डॉड, बेस डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रोल्फ वैन डेर मरवे, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

यह भी पढ़ें

ODI CWC 2023 IND vs NED: कैसा खेलेगी वानखेड़े की पिच? मौसम का हाल-मैच प्रिव्यू-प्लेइंग XI

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल