ODI World Cup 2023 Pak Vs Eng: वर्ल्ड कप से आउट हुई पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड ने 93 रनों से हराया

Published : Nov 11, 2023, 11:50 PM IST
Babar Azam and Iftikhar Ahmed

सार

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिले टारगेट को 38 गेंदों में चेस करना था लेकिन 7 ओवर्स में यह नामुमकीन था।

ODI World Cup 2023 Pak Vs Eng: पूर्व चैंपियन पाकिस्तान विश्व कप 2023 से बाहर हो गया है। आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को 93 रनों से हरा दिया। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिले टारगेट को 38 गेंदों में चेस करना था लेकिन 7 ओवर्स में यह नामुमकीन था। इस लीग मैच के रिजल्ट के पहले ही साफ हो गया कि पाकिस्तान बाहर हो गया है।

ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस लीग मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम ने 50 ओवरों में 09 विकेट गंवाकर 337 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। जो रूट ने 60 रन तो बेन स्टोक्स ने आतिशी 84 रनों की पारी खेली। कप्तान जोस बटलर ने 27 तो हैरी ब्रूक ने 30 रन जोड़े। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए तो शाहीन शाह आफरीदी ने 2 विकेट चटकाए।

बड़े अंतर से हारा पाकिस्तान

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की सलामी जोड़ी सस्ते में पैवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक शून्य तो फखर जमान एक रन बनाकर आउट हो गए। मध्यमक्रम ने थोड़ी स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब साबित हुए। बाबर आजम ने 38 तो मोहम्मद रिजवान ने 36 रन बनाएं। सऊद शकील ने 29 तो आगा सलमान ने आतिशी 51 रनों की पारी खेली। शाहीन आफरीदी ने 25 रन, मोहम्मद वसीम 16 और हारिस रऊफ 35 रन बनाए। पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 244 रन बनाकर आल आउट हो गई।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड