टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC ने बनाया मास्टर प्लान, जय शाह को आया पसंद

टी20 लीग के बढ़ते प्रसार के बीच टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ICC ने एक मास्टर प्लान तैयार किया है। BCCI सचिव जय शाह ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस रिपोर्ट में जानें पूरी खबर।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 24, 2024 5:15 AM IST

सिडनी: टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक नई योजना बनाई है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 लीग के बढ़ते प्रसार के बीच टेस्ट क्रिकेट के विकास के लिए ICC 15 मिलियन डॉलर (करीब 125 करोड़ रुपये) की मदद देने की योजना बना रहा है।

इस योजना का प्रस्ताव क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रखा था, जिसे ICC के नए अध्यक्ष माने जा रहे जय शाह ने समर्थन दिया है। खबरों की मानें तो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस योजना से वेस्टइंडीज जैसे आर्थिक तंगी से जूझ रहे क्रिकेट बोर्ड को फायदा होगा। 

Latest Videos

इस योजना के तहत खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट मैच के लिए 10,000 यूएस डॉलर (करीब 8.3 लाख रुपये) मिलेंगे। इस योजना से भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे अमीर क्रिकेट बोर्ड को कोई फायदा नहीं होगा। भारतीय खिलाड़ी पहले से ही प्रति मैच 15 लाख रुपये कमाते हैं।

 

योजना के क्या होंगे फायदे?

* आर्थिक तंगी से जूझ रहे क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों के वेतन भुगतान में मदद मिलेगी।
* विदेशी दौरों पर टीमों को भेजने का खर्च उठाने वाला ICC टेस्ट खिलाड़ियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाएगा।
* स्टेडियम में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए विशेष योजना बनाने में मदद मिलेगी।

ICC अध्यक्ष पद की दौड़ में शाह: BCCI सचिव पद के लिए शुरू हुई जंग

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रमुख बनने की संभावना है। इस खबर के साथ ही, जय शाह के बाद खाली होने वाले BCCI सचिव पद के लिए कई दिग्गजों के बीच जंग शुरू हो गई है। 

 

खबरों के मुताबिक, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की नजर बोर्ड के सचिव पद पर है। इसके अलावा, बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और IPL प्रमुख अरुण धूमल भी इस रेस में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्कूल में अब क्रिकेट की पढ़ाई भी!

विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलिया का एक स्कूल अपने पाठ्यक्रम में प्राथमिक विषय के रूप में क्रिकेट को शामिल करने जा रहा है। स्कूली स्तर पर ही बच्चों में क्रिकेट के प्रति रुचि पैदा करने के लिए विक्टोरिया के लारा सेकेंडरी कॉलेज ने अपने पाठ्यक्रम में क्रिकेट को शामिल किया है। विक्टोरिया क्रिकेट क्लब के सहयोग से स्कूल ने यह फैसला लिया है। बच्चों को क्रिकेट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ