ICC Rankings: रोहित शर्मा से छीनी नंबर-1 की कुर्सी, आईसीसी ने इस बल्लेबाज को माना सर्वश्रेष्ठ

Published : Nov 19, 2025, 03:01 PM IST
Rohit Sharma

सार

ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार 19 नवंबर को नई रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें कई फेरबदल देखने को मिले हैं। रोहित शर्मा से नंबर वन की कुर्सी छीन ली गई है, जबकि बुमराह अभी भी पहले नंबर पर विराजमान हैं। न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज ने रोहित को पछाड़ा है। 

ICC New Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नई वनडे बैटिंग रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को पहले नंबर का स्पॉट छोड़ना पड़ा है। लिस्ट में कीवी बल्लेबाज सबसे ऊपर आ चुके हैं। जी हां, अब तक नंबर वन पर विराजमान रोहित दूसरे पर खिसक गए हैं और उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल आ गए थे। डेरिल बल्लेबाजी में पहला स्थान हासिल करने वाले दुसरे कीवी खिलाड़ी बने हैं।

वनडे में रोहित शर्मा का दबदबा खत्म

रोहित शर्मा का नंबर वन एकदिवसीय बल्लेबाज के रूप में दौर समाप्त हो गया है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लाजवाब शतक लगाया था, जिसका रिजल्ट देखने को मिला। इस बल्लेबाजी के दम पर वो आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कैरेबियन टीम के खिलाफ अपने करियर का सातवां शतक मारा था। उसी के दम पर हिटमैन को पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान अपने नाम लिखवा लिया है। इतना ही नहीं, वो ऐसा करने वाले दुसरे कीवी बल्लेबाज बने। इससे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर ने यह स्थान हासिल किया था।

और पढ़ें- India vs South Africa ODI series: क्या रोहित शर्मा फिर संभालेंगे वनडे कप्तानी?

जसप्रीत बुमराह बने नंबर वन गेंदबाज

हिटमैन रोहित शर्मा भले ही नंबर वन से बाहर हो गए हैं, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर हैं। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद उनके आईसीसी रैंकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुलदीप यादव इस लिस्ट में 13वें नंबर पर आए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 15वें स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने वाले हार्मर भी 24वें नंबर पर आ गए हैं, जो अब तक 44वें पर थे। तेंबा बावुमा बल्लेबाजी के मामले में 5वें स्थान पर आ चुके हैं, जबकि शुभमन गिल 11वें पर हैं।

पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को फायदा

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 22वें स्थान पर आ चुके हैं, जबकि फखर ज़मान ने 26वां स्पॉट अपने नाम किया है। अश्विन गेंदबाज अबरार अहमद 9वें रैंक पर हैं, वहीं हरिस रउफ 23वें पर पहुंचे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले कई वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसका फल उन्हें आईसीसी ने दिया है।

और पढ़ें- 10 दिन बाद मैदान पर फिर दिखेगी रोहित और विराट की जोड़ी, नोट कर लें तारीख और समय

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड