
India vs South Africa ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। उसके बाद 3 मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी। अभी तक बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का अनाउंस नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे। इसमें सबसे ज्यादा हिटमैन की फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वो कप्तानी का भार भी उठा सकते हैं। शुभमन गिल की अगुवाई में वो टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रो-को की जोड़ी ने धमाल मचाया था। ऐसे में फैंस उन्हें दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हो रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं, कि कब दोनों एकसाथ खेलते नजर आएंगे...
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में इस पहले मैच में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली एकसाथ खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसम्बर को रायपुर और तीसरा एकदिवसीय 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। इन तीनों मुकाबलों में रोहित और विराट की जोड़ी अफ्रीका के खिलाफ धूम मचाती हुई नजर आएगी। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होगी। क्रिकेट फैंस इस दिन का इंतजार बेहद बेसब्री से कर रहे हैं।
और पढ़ें- India vs South Africa ODI series: क्या रोहित शर्मा फिर संभालेंगे वनडे कप्तानी?
रोहित शर्मा का बल्ला पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खूब चला था। उन्होंने 3 मैचों की 3 इनिंग्स में 101.00 की औसत और 85.69 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके बल्ले से 125 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी निकली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के मारे। दूसरे वनडे में भी हिटमैन ने 73 रनों की पारी खेली थी। पहले वनडे में 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
रोहित के अलावा विराट कोहली का बल्ला भी सिडनी में जमकर गरजा था। पहले 2 इनिंग्स में लगातार डक होने के बाद तीसरे में कमाल की बल्लेबाजी की और 81 गेंदों पर 7 चौके की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। उनकी इस फॉर्म ने साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ा रखी होगी। जिस तरह से उनका बल्ला लास्ट मैच में चला, उसे देखकर ऐसा लगता है कि एक बड़ा शतक अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिल सकता है। विश्व क्रिकेट में उनके नाम वनडे में 51 शतक दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं।
और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा