Ab De Villiers on Rohit and Virat: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एबी डी विलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दोनों की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी है। वर्ल्ड कप 2027 में खेलने के बारे में भी उन्होंने साफ किया है। 

Ab De Villiers statement on Rohit and Virat: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का अनाउंस होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासकर रोहित के वनडे में कप्तानी से हटाए जाने के बाद माहौल गर्म हो गया है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने दोनों को लेकर एक बड़ी बात कही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों के योगदान और आने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर डीविलियर्स ने अपनी बात रखी है। उनके हिसाब से दोनों को टीम में बनाए रखना सही फैसला है।

रोहित और विराट को लेकर एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों की क्या भूमिका रहने वाली है और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में क्या खेल पाएंगे? उसे लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा है। डिविलियर्स ने कहा है कि,

इस बात की कोई गारंटी नहीं है, कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों अगले विश्व कप में खेल पाएंगे। शायद यही सोच शुभमन गिल को वनडे में कप्तान बनाते हुए भी रखी गई होगी। गिल को टीम में होने की अच्छी संभावना है, वे यंग हैं, अच्छे फॉर्म में है और एक शानदार कप्तान हैं। मुझे लगता है कि दोनों को टीम में बनाए रखना सही फैसला था। शुभमन गिल, अब तक के दो सबसे अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी से सीखेंगे।

और पढ़ें-'एक युग का अंत...,' कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा का पोस्ट वायरल, सोशल मीडिया पर मची खलबली

रोहित शर्मा को हटाकर गिल को बनाया गया वनडे कप्तान

बीते 4 अक्टूबर को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और T20 इंटरनेशनल स्क्वॉड का अनाउंस किया। इस दौरान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटकर शुभमन गिल को जिम्मेदारी दे दी गई। ऐसे में रोहित के फैंस मैनेजमेंट से काफी नाराज भी नजर आए। सोशल मीडिया पर लगातार बीसीसीआई को ट्रोल भी होना पड़ रहा है। रोहित एक अच्छे कप्तान है और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। लेकिन, उनको अचानक कप्तानी से हटाए जाने के बाद लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है।

7 महीने बाद मैदान पर एकसाथ दिखेंगे रोहित और विराट

करीब 7 महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबले की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसमें दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। दोनों आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल खेले थे। अब लंबे समय के बाद विराट और रोहित की जोड़ी को देखने के लिए भारतीय फैंस बेताब हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया T20 और वनडे टीम का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी