Rohit Sharma Viral Tweet: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन ली गई। उनके जगह शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया। इसी बीच हिटमैन का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस के होश उड़े हुए हैं। 

Rohit Sharma Viral Old Tweet: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर तीन वनडे और पांच T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने दोनों फॉर्मेट के लिए भारत का स्क्वॉड अनाउंस भी कर दिया है। भारतीय दल का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है, क्योंकि रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे का कप्तान बना दिया गया है। ऐसे में देशभर से रोहित की कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच रोहित के एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है।

रोहित शर्मा के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

भारतीय टीम से रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद उनकी 13 साल पुरानी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रोहित ने 14 सितंबर 2012 को पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा हुआ था, 'एक युग का अंत (45) और एक युग की नई शुरुआत (77)।' इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है। लेकिन साल 2019 में जब शुभमन गिल ने डेब्यू किया, तो उन्होंने 77 नंबर जर्सी को चुना। अब 45 और 77 का कॉन्बिनेशन देख फैंस को रोहित का पुराना पोस्ट याद आ गया। इसके बारे में शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया होगा, 2025 में दोनों नंबर इस तरह से जुड़ेंगे।

और पढ़ें- IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम का हाल कैसा होगा? जानें कोलंबो में पूरे दिन का वेदर रिपोर्ट

45 और 77 नंबर जर्सी से रोहित शर्मा का कनेक्शन क्या है?

रोहित शर्मा का यह वर्षों पुराना ट्वीट का कंबीनेशन साल 2025 में देखने को मिल गया है। रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 और वह भारतीय टीम की कप्तानी से बाहर हो चुके हैं, जबकि 77 जर्सी नंबर वाले शुभमन गिल नए कप्तान नियुक्त किए गए हैं। रोहित भी 77 नंबर की जर्सी पहन चुके हैं, जिसके बारे में कम फैंस को जानकारी होगी। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले पहले वनडे मुकाबले से ही रोहित अब गिल की कप्तानी में खेलते हुए दिखेंगे। रोहित टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट में दिला चुके हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जीता 2 आईसीसी खिताब

साल 2021 में टीम इंडिया के लिए वनडे कप्तान बनने वाले रोहित शर्मा ने भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी भी दिलाई है। आईसीसी टी20i मेंस वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में अपने नाम किया। उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत विजय हुआ, जिसमें रोहित ही कप्तानी कर रहे थे। इसके अलावा साल 2023 आईसीसी वनडे विश्व कप में भी भारत को रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचा था। उसे दौरान एक भी मुकाबला टीम इंडिया नहीं हारी थी।

और पढ़ें- भारत बनाम पाकिस्तान महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड, हर बार मुंह की खाने को तैयार रही पाकिस्तानी टीम