India vs South Africa ODI series: क्या रोहित शर्मा फिर संभालेंगे वनडे कप्तानी?

Published : Nov 19, 2025, 11:40 AM IST
Rohit Sharma ODI captain

सार

India vs South Africa ODI Series: भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के चलते टीम से बाहर है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी जगह कौन कप्तान होगा, इसे लेकर बीसीसीआई चिंतित है।

India ODI Captain News: भारतीय वनडे टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी नहीं सौंप गई थी। उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई रोहित शर्मा को फिर से वनडे का कप्तान बनाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन पर चोट लग गई थी, जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैच की वनडे सीरीज में भी गिल के शामिल होने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है?

कौन बनेगा भारत का वनडे कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर शुभमन गिल ठीक नहीं होते हैं, तो उनकी जगह कौन कप्तान बनेगा? उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी पसलियों की चोट के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तानी को लेकर बीसीसीआई की सोच फिर से बदलती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा से एक बार फिर वनडे कप्तानी संभालने की बात कही है। टीम चाहती हैं कि सीरीज की कमान एक अनुभवी खिलाड़ी संभाले। हालांकि, रोहित शर्मा की तरफ से अभी ये साफ नहीं है कि वो कप्तानी करेंगे या नहीं।

और पढ़ें- रोहित, विराट और सचिन तेंदुलकर में कौन है ODI में रन चेज का असली मास्टर?

रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के वनडे कप्तानी के रिकॉर्ड काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में कुल 46 मैच के खेले हैं, जिसमें से 34 मुकाबले में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है। 10 मैच में भारत को उनकी कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा और दो मैच बेनतीजा भी रहे। उनकी जीत का परसेंटेज 75 है। ये आंकड़े बताते हैं कि रोहित वनडे क्रिकेट के सबसे सफल भारतीय कप्तानों में से एक है।

ये भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार

केएल राहुल भी एक विकल्प

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सबसे मजबूत कप्तान का ऑप्शन बताया। केएल राहुल पहले भी कई बार भारत की कप्तानी कर चुके हैं और आईसीसी टूर्नामेंट में उप कप्तान भी रहे हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा व्हाइट बॉल कैप्टनशिप नहीं करते हैं, तो उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी की जा सकती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड