IND vs SA 2nd Test: गिल हुए बाहर तो नंबर-4 का कौन होगा बड़ा दावेदार? इन 2 बल्लबाजों में लगी रेस

Published : Nov 19, 2025, 10:46 AM IST
Shubman Gill Test

सार

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा। शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। गर्दन में जकड़न के चलते वो बाहर हुए हैं। नंबर 4 पर किस बल्लेबाज को मौका मिले, यह एक बड़ी समस्या है। 

India vs South Africa, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तेंबा बावुमा की कप्तानी में पहला मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 30 रनों से अपने नाम किया, अब उनकी नजरें क्लीन स्वीप पर होंगी। वहीं , भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। लेकिन, इससे बड़ी टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है, कि कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। उनकी जगह कौन लेगा मैनेजमैंट के लिए एक चिंता का विषय है।

पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए शुभमन गिल

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल के गार्डन में जकड़न की समस्या हुई, उसके बाद में रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। दूसरी पारी में वो सिर्फ 3 गेंद खेले थे और 4 रन बनाए थे। वो भी चौके के जरिए आया था। ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में अच्छी लय नजर आ रहे हैं, लेकिन अचानक से उन्हें कुछ अजीब महसूस होने लगा और फिर फिजियो को मैदान में आना पड़ा। फिजियो ने उन्हें आकर देखा, जिसके बाद भी सुधार नहीं दिखी। बाद में उन्हें बाहर ले जाया गया, जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में झेलना पड़ा। अब दूसरे टेस्ट खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में नंबर 4 के लिए अच्छे बल्लेबाज की तलाश टीम कर रही है।

और पढ़ें- टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा दूसरा टेस्ट, ड्रॉ से भी नहीं बनेगी बात

नंबर-4 पर ये 2 नाम लिस्ट में सबसे आगे

वैसे तो नंबर 4 पर टीम इंडिया के पास 2 सबसे बड़े विकल्प मौजूद हैं। पहला देवदत्त पडिक्कल और दूसरा साईं सुदर्शन है। दोनों एक अच्छे बल्लेबाज हैं, जो इस पोजिशन पर टीम को बड़ा योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा दोनों के पास रेड बॉल क्रिकेट खेलने की पूरी काबिलियत है। साईं बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं, जबकि देवदत्त भी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं, जो बड़ा शतक लगाने की क्षमता रखते हैं। अब सवाल यह है, कि दोनों में से किसे मौका मिलेगा...

सुदर्शन या पडिक्कल प्लेइंग 11 में कौन आएगा?

गुवाहाटी टेस्ट में नंबर 4 के लिए सबसे बड़े दावेदार देवदत्त पडिक्कल माने जा रहे हैं। हेड कोच गौतम गंभीर को उनके साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान बातचीत करते हुए भी देखा गया है। वहीं, सुदर्शन को पिछले कई मुकाबले में मौका मिला है, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे हैं। देवदत्त अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट खेले हैं और 3 इनिंग्स में 90 रन बनाए हैं, वहीं सुदर्शन ने 5 मैचों की 9 इनिंग्स में 273 रन बनाए हैं।

और पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना टूटेगा 25 साल का वर्चस्व

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड