ओमान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत A, क्या फाइनल में होगी पाकिस्तान से भिड़ंत?

Published : Nov 19, 2025, 09:42 AM IST
India A qualifies for semifinals

सार

Asia Cup Rising Stars 2025: एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में 18 नवंबर, मंगलवार को हुए भारत ए और ओमान के बीच मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। 

India A vs Oman Highlights: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में पाकिस्तान के अलावा ग्रुप बी में भारत ने क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, ग्रुप ए में बांग्लादेश ए या श्रीलंका ए में से एक टीम और अफगानिस्तान ए और हांगकांग में से एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसे में भारत ए का फाइनल मुकाबला क्या पाकिस्तान शाहीन्स से हो सकता है, आइए जानते हैं पूरा समीकरण...

ओमान को हराकर भारत ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

18 नवंबर 2025, मंगलवार को एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में भारत और ओमान के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओमान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान भी ग्रुप बी में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के 3 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं, भारत ए 3 में से 2 मैच जीती है। पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें- 11 चौके, 15 छक्के..., वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया तांडव, नहीं देखी होगी ऐसी विस्फोटक पारी!

क्या फाइनल में हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

बता दें कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत ए, यूएई, ओमान और पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी में है, जबकि ग्रुप ए में बांग्लादेश ए, हांगकांग, अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए की टीम है। हर ग्रुप में चार-चार टीमें है। टॉप 2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिनके बीच फाइनल की जंग होगी। ऐसे में सेमीफाइनल में भले ही भारत पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हो पाएगा, लेकिन फाइनल में दोनों टीम में आमने-सामने आ सकती हैं। इसके लिए दोनों को सेमीफाइनल मुकाबले जीतने होंगे।

ये भी पढ़ें- फिर हुआ 19 नवंबर का जख्म ताजा, आज ही के दिन टूटा था 140 करोड़ देशवासियों का सपना

ग्रुप ए में से कौन सी टीम करेगी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई

ग्रुप ए में बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए के बीच होने वाले मैच में अगर बांग्लादेश की टीम जीतती है, तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। लेकिन, अगर हारती है तो दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं, अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, क्योंकि हांगकांग की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। यानी कि भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से, वहीं पाकिस्तान की सेमीफाइनल में भिड़ंत बांग्लादेश ए या श्रीलंका ए से हो सकती है। जो भी टीम में ये मैच जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को दोहा में होगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?
IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!