Vaibhav Suryavanshi Fastest Century: राइजिंग स्टार एशिया कप में भारत के लिए पहले मैच में नीली वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आंधी आई है। 32 गेंद पर शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के मारे हैं। 

Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल से लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट और अंदर-19 में बल्ले से तहलका मचाने के बाद वैभव एक और नया इतिहास लिख चुके हैं। T20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए उन्होंने एक और नया कारनामा किया है। राइजिंग स्टार एशिया कप में उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर अपना शतक पूरा करलिया। यूएई के खिलाफ उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करके सभी को चौंका दिया है। 41 गेंद पर 144 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के मारे हैं। उनकी इस आतिशी पारी से पूरा स्टेडियम दहल गया।

तेज टी20 शतक वाले जॉइंट छठे बल्लेबाज बने वैभव

सिर्फ 32 गेंद पर शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक झड़ने के मामले में जॉइंट छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है, जिन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद पर शतक लगाया था। फिलहाल T20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है। 2024 में 27 गेंद पर साहिल ने शतक जड़ा।

और पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का धमाका: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर-19 टेस्ट में शतक

भारतीय सीनियर टीम में आने को तैयार हैं वैभव

14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अलावा पहली बार भारतीय अंडर-19 सीनियर टीम में जगह मिली है। राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जितेश शर्मा और नमन धीर जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में बालों के लिए यह मौका बेहद ही खास तौर उन्होंने इसे अपने हाथों से जाने दिया। उन्होंने यह ऐतिहासिक पारी खेल कर यह साबित कर दिया कि सीनियर लेवल के लिए भी वह पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। आने वाले समय में वह भारत के लिए एक स्टार खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पहली मैच में नीली जर्सी में बल्ले से ढाया कहर

इसके अलावा वैभव के लिए यह मैच इसीलिए खास था क्योंकि वह पहली बार भारत के लिए नीली जर्सी में T20 क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने डेब्यू पर ही शानदार शतक लगाकर उन्होंने पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है। हालांकि मैच की पहली गेंद पर यूएई के फील्डर ने उनका कैच छोड़ा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने यह गलती नहीं की और सामने वाले गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी। उन्होंने हर एक गेंदबाजों पर चौके और छक्के की बरसात की। उनका इस पारी में स्ट्राइक रेट 342.66 का रहा है।

और पढ़ें- कौन है 13 साल का वंडर वैभव सूर्यवंशी, IPL की नीलामी में जिसकी सबसे अधिक चर्चा