Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने भारत के अंडर-19 टीम में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।
India Under-19 vs Australia Under-19: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और उसके बाद से उनके खेल की चमक दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 86 बॉलों में 113 रन बनाएं। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। आइए जानते हैं वैभव सूर्यवंशी की इस स्मैशिंग परफॉर्मेंस के बारे में...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच हुए मुकाबले में भारत को शुरुआती झटका जरूर लगे, लेकिन 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने चौथे नंबर के बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी के साथ बेहतरीन खेल दिखाया और दोनों ने 152 रनों की पार्टनरशिप की। वैभव सूर्यवंशी ने 86 गेंद में 113 रन बानएं।
और पढ़ें- इन 10 तस्वीरों में देखें कैसे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बचाई RR की लाज?
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी 78 गेंद में शतक जड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। ब्रैंडन मैकुलम के बाद वैभव सूर्यवंशी ऐसे पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 100 से कम गेंद में दो यूथ टेस्ट शतक जड़े हैं। इससे पहले 2024 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 58 गेंद में शतक बनाया था। वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में ये कारनामा करने वाले सबसे यंग प्लेयर बने हैं। वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उनसे पहले आयुष म्हात्रे ने एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने बेची थी जमीन, 'कलेजा' चीर देगी कहानी
ऐसा रहा अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच का हाल
अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 293 रन पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के शुरुआती विकेट जरूर गिरे, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने शतकीय पारी खेली। उनके आउट होने तक भारतीय टीम लक्ष्य केवल 23 रन पीछे थी।
आईपीएल में भी किया कमाल
वैभव सूर्यवंशी अपने खेल का लोहा आईपीएल में भी मनवा चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया। 2025 आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दौरे पर भी वैभव सूर्यवंशी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
