राइजिंग एशिया कप 2025 में पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। माज सदाकत ने 47 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी खेली।

India A vs Pakistan Shaheens Match Result: दोहा में खेले गए राइजिंग एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तानी टीम ने 40 गेंद रहते ही निर्धारित लक्ष्य को पा लिया। दोहा में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान इरफान खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा। बता दें कि भारत की पूरी टीम 19 ओवर में 136 के स्कोर पर सिमट गई।

सदाकत के सामने भारतीय गेंदबाजों ने डाले हथियार

पाकिस्तान की ओर से माज सदाकत ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 79 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा मोहम्मद नईम ने 14, यासिर खान ने 11 और मोहम्मद फैक ने 16 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 137 रन के टारगेट को अचीव कर लिया। भारत की ओर से यश ठाकुर और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारत की ओर से ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं, नमन धीर ने 20 बॉल में 35 रनों की शानदार पारी खेली। नमन ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, इन दोनों को छोड़ दें तो दोहा की पिच पर दूसरा कोई बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर सका।

पाकिस्तान के माज बने मैन ऑफ द मैच

पाकिस्तान के ओपनर सदाकत माज को 79 रनों की धुआंधार पारी खेलने और 2 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शाहिद अजीज ने लिए। उनके अलावा साद मसूद ने 2 और उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम ने 1-1 विकेट चटकाए। बता दें कि इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह करीब-करीब पक्की कर ली है। 

2025 में पाकिस्तान से पहली बार हारा भारत

बता दें कि 2025 में अब तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं पाई थी। ये पहला मौका है, जब भारत इस साल पाकिस्तान के हाथों हारा है। दोनों देशों के बीच इस साल 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 5 और पाकिस्तान ने एक जीता है।