Shameful Cricket Record: क्रिकेट की फील्ड पर रिकॉर्ड तो बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन इस एक गेंदबाज ने क्रिकेट के इतिहास का सबसे विवादित ओवर फेंकते हुए 4 गेंद में 92 रन दे दिए।

Sujon Mahmud 92 Runs In 4 Balls: हर क्रिकेटर चाहता है कि वो क्रिकेट फील्ड पर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए, लेकिन कई बार क्रिकेटर्स कुछ ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना देते हैं जिसे वो कभी याद भी नहीं करना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड बांग्लादेश के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अपने नाम किया। ये क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे विवादित ओवर है, जिसमें सुजोन ने 4 लीगल गेंद पर 92 रन बल्लेबाज को दे दिए। जिसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेटर पर 10 साल का बैन भी लगा दिया था। आइए आपको बताते हैं इस विवादित ओवर के बारे में...

4 गेंद पर 92 रन लुटाने वाला क्रिकेटर

ये बात है 11 अप्रैल 2017 की जब ढाका सेकंड डिवीजन लीग में लालमटिया क्लब टीम और एक्जियोम क्रिकेट टीम वनडे मैच खेल रही थी। इस दौरान लालमटिया के तेज गेंदबाज सुजोन महमूद ने चार लीगल गेंद पर 92 रन लुटा दिए। उन्होंने 13 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी और ये सारी बॉल बाउंड्री के पार पहुंची, जिससे कुल 80 रन बल्लेबाज को मिल गए। बाकी बची 4 लीगल गेंद पर एक्जियोम के बैटर ने 12 रन बनाए। कुल मिलाकर सुजोन महमूद ने 4 बॉल फेंकने के बाद 92 रन क्रिकेटर को दिए।

और पढ़ें- Virat Kohli vs Jasprit Bumrah: दोनों IPL नीलामी में उतरे तो, किस पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा?

गेंदबाज पर लगा 10 साल का बैन

इस शर्मनाक रिकॉर्ड और घटना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुजोन महमूद पर 10 साल का बैन भी लगा दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो लालमटिया टीम के गेंदबाज सुजोन महमूद ने अंपायर का विरोध करने के लिए जानबूझकर 4 गेंद में 92 रन दिए और 4 गेंदों में ही एक्जियोम ने ये मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी 2025: जानें कब मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा, देखें पूरा शेड्यूल

क्यों विवादों में था ये मैच

लालमटिया और एक्जियोम के बीच हुए इस मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में लालमटिया की टीम ने 88 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इस दौरान अंपायर ने कई गलत फैसले दिए। टॉस के वक्त भी अंपायर ने लालमटिया टीम के कप्तान को सिक्का ही नहीं दिखाया और पहले बल्लेबाजी करने के लिए बोल दिया। जिसका विरोध करते हुए लालमटिया के गेंदबाज सुजोन महमूद ने 4 गेंद में ही एक्जियोम की टीम को ये मैच जीता दिया। ये क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे विवादित ओवर रहा है।