Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy 2025: घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं, उनके मुकाबले किस दिन कौन सी टीम से होंगे आइए जानते हैं।
Rohit Sharma Domestic Cricket 2025: टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेल रहे हैं। लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से रोहित शर्मा की फिटनेस बहुत जरूरी है। बीसीसीआई ने साफ कहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में खेलना है, तो घरेलू टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है। ऐसे में भारत में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होनी है। रोहित शर्मा अगर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खेलते हैं, तो उनका पूरा शेड्यूल क्या होगा आइए एक नजर डालते हैं...
विजय हजारे ट्रॉफी में कब खेलेंगे रोहित शर्मा
- विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
- पहला मुकाबला 24 दिसंबर को मुंबई बनाम सिक्किम टीम के बीच होगा।
- दूसरा मैच 25 दिसंबर को मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला होगा।
- तीसरा मुकाबला 29 दिसंबर को मुंबई और चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा।
- चौथा मैच 31 दिसंबर को मुंबई बनाम गोवा के बीच होगा।
- पांचवा मैच 3 जनवरी 2026 को मुंबई बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।
- छठवां मैच 6 जनवरी 2026 को मुंबई बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच होगा।
- सातवां मैच 8 जनवरी 2026 को पंजाब और मुंबई के बीच खेला जाएगा।
और पढ़ें- रोहित, विराट और सचिन तेंदुलकर में कौन है ODI में रन चेज का असली मास्टर?
आज मेरे यार की शादी है... रोहित शर्मा ने फैन की शादी में बना दिया मोमेंट, वायरल हुआ वीडियो
बीसीसीआई की विराट और रोहित को हिदायत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ये मैसेज दिया है कि उन्हें घरेलू मैदान पर कड़ी मेहनत करनी होगी तभी दोनों 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे, जो कि साउथ अफ्रीका में होना है। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीम का हिस्सा होंगे। इससे पहले विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली थी, जिसमें रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज भी दिया गया था। उन्होंने 3 मैच में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 202 रन बनाए थे।
