Virat-Rohit and Sachin Record: यहां हम आपको वनडे क्रिकेट के 3 दिग्ग्ज भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। हम जानेंगे, कि रन चेज में किस बल्लेबाज के बल्ले से कितने रन, शतक, अर्धशतक और सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर निकले हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों करीब 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। सिर्फ 6 दिन बाद टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा है, जहां 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। दौरे पर कुल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में विराट और रोहित दोनों फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों के फॉर्म और पिछले रिकॉर्ड के बारे में लोग बातें कर रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको रोहित और कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर के बारे में भी बताएंगे। आइए जानते हैं, कि वनडे में रन चेज में कौन असली बॉस है...
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। 18000 से अधिक रनों का इनका रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है। इसके अलावा सचिन रन चेज के भी बॉस रहे हैं। उनके आंकड़े पर नजर डालें, तो 232 इनिंग्स में 8720 रन चेज करते हुए बनाए हैं। क्रिकेट के भगवान ने 42.33 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 88.44 का स्ट्राइक रेट रहा है। चेज में मास्टर ब्लास्टर के बल्ले से 52 हाफ सेंचुरी और 17 सेंचुरी निकली है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 175 रन है।
विराट कोहली
अब विराट कोहली के रन चेज में आंकड़े देखें, तो कुल 160 इनिंग्स खेली है। इस दौरान विराट के बल्ले से 64.00 की औसत से 8064 रन निकले हैं। वहीं, विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 93.23 का रहा है। किंग कोहली के बल्ले से 28 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है, जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। विराट वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद किंग का नाम ही आता है।
और पढे़ं- क्रिकेट में कब शुरू हुआ नो बॉल का नियम? जानें कितनी तरह की होती है NO BALL
सिर्फ 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सचिन भी नहीं कर पाए यह कारनामा
रोहित शर्मा
इसके अलावा हिटमैन रोहित शर्मा भी रन चेज में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे मैच में दोहरे शतक लगाने वाले रोहित ने चेज भी कमाल किया है। उन्होंने 152 इनिंग में 6191 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 49.92 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 91.71 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। उन्होंने 16 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, हिटमैन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 152* है। इस आंकड़े से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं, कि रोहित ने अपने बल्ले से किस तरह कहर बरपाया है।
