Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट फील्ड से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव है। कुछ दिन पहले उनका एक प्रैंक वीडियो वायरल हुआ था, अब एक और वीडियो में वो अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma In Fan Wedding: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कभी वो अपने फ्रेंड्स के साथ प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं, तो इस बार उन्होंने एक फैन के साथ ऐसा मजाक कर दिया, जिससे उसकी शादी वाला दिन और खास बन गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप भी देख सकते हैं कि कैसे रोहित शर्मा फैन के शादी के फोटो शूट में आज मेरे यार की शादी है पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा का वायरल वीडियो
एक्स पर 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ नाम से मैं हैंडल पर भारतीय वनडे खिलाड़ी रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित एक होटल की खिड़की के अंदर है और बाहर एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी का फोटोशूट करवा रहे हैं। इसके बाद रोहित अचानक से रूम की खिड़की पर आकर अपने स्पीकर पर गाना प्ले कर देते हैं, आज मेरे यार की शादी है और खड़े होकर डांस भी करने लगते हैं। ये देखकर वहां खड़े दूल्हा दुल्हन भी खुशी से झूम उठते हैं और कहते हैं ये तो मोमेंट हो गया। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इससे पहले रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था, जिसमें वो अपने फ्रेंड्स के साथ एक शॉक पेन को लेकर मस्ती करते हुए दिख रहे थे।
और पढ़ें- रोहित शर्मा की लग्जरी Lamborghini Urus इतनी महंगी कि कीमत में मिल जाए समंदर किनारे का फ्लैट
क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? जानें चौंकाने वाला सच
30 नवंबर से एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसका पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा और आखिरी मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा। इससे पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने पूरी सीरीज में 202 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक है। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। इसके बाद रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन के बैटर भी बने। वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से रोहित शर्मा के लिए ये सीरीज बहुत मायने रखती है।
