Rohit Sharma New Lamborghini Urus: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लग्जरी लाल रंग की लैंबॉर्गिनी उरुस कार खरीदी है। इस कार का नंबर क्यों स्पेशल है और इसकी कीमत कितनी है आइए जानते हैं। 

Lamborghini Urus Price in India: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के घर एक और लग्जरी कार आई है। उन्होंने रेड कलर की लैंबॉर्गिनी उरुस कार खरीदी हैं। रोहित के पास पहले भी यही कार थी, लेकिन dream11 कॉन्टेस्ट के विजेता को उन्हें अपनी पुरानी कर देनी पड़ी थी, इसलिए रोहित ने नई कार खरीदी और उस कार का नंबर 3015 लिया, कॉमन से दिखने वाला ये नंबर बहुत ही खास है। इसमें उनके बच्चों के बर्थ डेट से लेकर उनका जर्सी नंबर तक शामिल है। लेकिन इस कार की कीमत कितनी है, इसकी खासियत क्या है आइए जानें...

रोहित शर्मा की लैंबॉर्गिनी कार की नंबर प्लेट (Rohit Sharma new car number)

रोहित शर्मा की लैंबॉर्गिनी उरुस कार का नंबर 3015 है। दरअसल, 30 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ था। वहीं, उनके बेटे का जन्म 15 नवंबर 2024 को हुआ। दोनों के बर्थ डेट को लेकर रोहित ने नई गाड़ी का नंबर 3015 लिया और जब 30+15 टोटल करते हैं, तो 45 आता है, जो रोहित शर्मा की जर्सी का भी नंबर है, इसलिए रोहित के लिए ये कार बहुत स्पेशल है। इससे पहले रोहित के पास जो लैंबॉर्गिनी कार थी, उसका नंबर 264 था, ये वनडे करियर में उनका बेस्ट स्कोर भी था।

और पढे़ं- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार

क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? जानें चौंकाने वाला सच

रोहित शर्मा की लैंबॉर्गिनी कार की कीमत (Rohit Sharma new car cost)

रोहित शर्मा की नई कार की कीमत की बात की जाए तो रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कीमत करीब 4.57 करोड़ रुपए है। इस कार की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें 800 हॉर्स पावर है। 950 एनएम टॉर्क के साथ ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.4 सेकंड में ही पकड़ लेती है। रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में केवल लैंबॉर्गिनी ही नहीं बल्कि उनके पास BMW M5, Mercedes GLS, और Range Rover जैसी कार भी हैं।

कब मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma Cricket Comeback)

रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहता है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 19 से 25 अक्टूबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, विराट और रोहित को भारत ए के लिए क्रिकेट खेलने को कहा जा सकता है, ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनकी तैयारी बेहतर तरीके से हो जाए। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम कानपुर में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक तीन लिस्ट ए क्रिकेट खेलेंगी।