T20 Men's World Cup Prize money: सिर्फ वर्ल्ड कप विजेता को ही नहीं हारने वाली टीम पर भी होगी रुपयों की बौछार, जानिए किसको मिलेगा कितना रुपया?

टी20 विश्व कप विजेता ही नहीं उप विजेता के अलावा 20वें पायदान पर रहीं टीमों तक इस बार पैसों की बारिश होने जा रही है। करोड़ों रुपये टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को इस बार मिलेंगे।

T20 Men's World Cup Prize money: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहा है। कुछ ही पलों में विजेता का फैसला हो जाएगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम पर प्राइज मनी के रूप में रुपयों की बारिश होने जा रही है। विनर को रिकॉर्ड मनी मिलने जा रहा है। इस बार की विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर मिलेगी यानी कि भारतीय करेंसी में यह अमाउंट 19.95 करोड़ रुपये होंगे। इस बार सभी टीमों में बंटने वाले प्राइजमनी का अमाउंट 11.25 मिलियन डॉलर है जोकि करीब 93 करोड़ रुपये है।

पिछले 28 दिनों से टी20 वर्ल्ड कप के मैच हो रहे हैं। अमेरिका और वेस्ट इंडीज के 9 जगहों पर हुए रोमांचक 54 मैचों के बाद अब केनसिंग्टन ओवल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला जा रहा। इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता मिल जाएगा।

Latest Videos

टी20 विश्व कप के विजेता और उप विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

इस वर्ल्ड कप के विजेता टीम को इस बार रिकॉर्ड पैसा, प्राइज मनी के रूप में मिलने जा रहा है। अबतक के विश्व कप का सबसे बड़ा अमाउंट इस बार विजेता को दिया जाएगा। विजेता टीम को कम से कम 2.45 मिलियन डॉलर प्राइजमनी मिलेगी। यह भारतीय करेंसी में करीब 19.95 करोड़ रुपये हुआ। जबकि उप विजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर प्राइज मनी दिया जाएगा। यह करीब 10.64 करोड़ रुपये हुए। दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में इस बार सभी टीमों में बंटने वाली प्राइज मनी का अमाउंट कम से कम 11.25 मिलियन डॉलर है जोकि करीब 93 करोड़ रुपये है।

देखिए चार्ट किसको कितना प्राइज मनी...

चैंपियन: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम को कम से कम $2.45 मिलियन12 मिलेंगे। यानी कम से कम 19.95 करोड़ रुपये भारतीय करेंसी में इनको मिलेंगे।

रनर अप: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को कम से कम $1.28 मिलियन मिलेंगे। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट करीब 10.68 करोड़ के आसपास हुआ।

हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हारने वाले प्रत्येक सेमीफाइनलिस्ट को $787,500 मिलेंगे। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट 6.58 करोड़ रुपये हुए।

सेकेंड राउंड तक पहुंची टीमों को: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों को प्रत्येक को $382,500 मिलेंगे। 3.20 करोड़ रुपये यह भारतीय करेंसी में हुआ।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौवें से 12वें स्थान पर रहीं: विश्व कप में 9वें से 12वें पायदान पर रहीं टीमों को प्रत्येक को $247,500 मिलेंगे। यह भारतीय करेंसी में 2 करोड़ रुपये से अधिक हुआ।

13वें से 20वें स्थान पर:टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 13वें स्थान से 20वें स्थान पर रहीं प्रत्येक टीम को $225,000 मिलेंगे। इंडियन करेंसी में यह अमाउंट करीब 1,87,65000 रुपये हुए।

मैच जीत: प्रत्येक टीम को प्रत्येक जीते गए मैच (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) के लिए अतिरिक्त $31,154 मिलेंगे। यानी हर मैच में जीतने वाली टीम को 25 लाख रुपये से अधिक अतिरिक्त मनी दिए गए।

यह भी पढ़ें:

T20 Men's World Cup लाइव मैच यहां देखें…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम