T20 वर्ल्ड कप 2024 फीवर: बेटी की शादी के प्रपोजल से भी जरूरी इंडिया-इंग्लैंड सेमीफाइनल, लड़के ने बताया पैकेज तो ये मिला जवाब

Published : Jun 29, 2024, 09:14 AM ISTUpdated : Jun 29, 2024, 10:38 AM IST
IND vs ENG, 2nd Semifinal T20 World Cup 2024

सार

टी 20 विश्वकप का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि एक पिता ने इंडिया इंग्लैंड के सेमी फाइनल मैच के दौरान बेटी के शादी का प्रपोजल आने पर बाद में बात करने की बात कही। लड़के का हाई पैकेज भी उसका ध्यान नहीं भटका सका।  

क्रिकेट। टी 20 विश्वकप का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्या युवा, बच्चे-बुजुर्ग सभी विश्वकप के मुकाबलों को लेकर काफी रोमांचित हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मैच के दौरान एक पिता ने बेटी के शादी के प्रपोजल तक में दिलचस्पी नहीं ली और लड़के से कहा कि इस बारे में वह बाद में बात करेंगे। लड़के ने अपना हाई सैलरी पैकेज भी बताया लेकिन पिता ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के बाद आराम से बात करेंगे। 

70 लाख का पैकेज भी नहीं भटका सका ध्यान
बेंग्लुरू के एक पिता पर टी 20 विश्वकप का फीवर इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा था कि उसने बेटी के रिश्ते के लिए आय़ा एक शानदार ऑफर को भी सीरियली नहीं लिया। उन्होंने फोन पर आए शादी के प्रपोजल मैसेज पर इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच के बाद बात करने को कहा। लड़के ने अपना राहुल बताया और ये भी बताया कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसका सैलरी पैकेज 70 लाख पर एनम है, लेकिन इसके बाद भी लड़की के पिता का मैच से ध्यान नहीं हटा। उन्होंने मैसेज किया कि मैच के बाद बात करते हैं।

सोशल मीडिया पर चैट वायरल
भारत में क्रिकेट के प्रति ऐसा दीवानापन सभी को हैरान करने वाला है। पिता के लिए बेटी की शादी काफी अहम मुद्दा होता है लेकिन यहां टी20 विश्वकप फीवर के दौरान छोटी से व्हाट्सऐप चैट वायरल होती जा रही है। सोशल मीडिया यूजर इस चैट पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं। 

 

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा