
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 29 जून 2024, शनिवार के दिन खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से वेस्टइंडीज के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस स्टेडियम में होगा। इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी। बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। दोनों टीमें ही इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे सफल टीमों में से एक है आइए आपको बताते हैं क्यों...
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-साउथ अफ्रीका रही अजेय
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो अपने 7 मुकाबले में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम भी शानदार लय में नजर आ रही है और लगातार 8 मुकाबले जीत कर फाइनल में जगह बनाई है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक ऐसी टीम मैच जीतेगी जिसने लीग में एक भी मैच नहीं हारा है। यानी कि अगर भारत भी जीती है, तो यह इतिहास रचेगा और अगर साउथ अफ्रीका जीतेगी तो भी यह इतिहास वर्ल्ड कप में रचा जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए t20 इंटरनेशनल मुकाबले की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच 26 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें से 14 मैच भारत में जीते हैं, तो वहीं 11 मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम की है। एक मैच बी नतीजा भी रहा। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है उसे चार बार जीत मिली है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने दो मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, साउथ अफ्रीका ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।
कब कहां कैसे देखें IND vs RSA फाइनल मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच t20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला अगर आप घर पर आराम से बैठकर देखना चाहते हैं, तो इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार रात 8:00 से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। इसके अलावा एशियानेट की वेबसाइट से भी आप लाइव स्कोर देख सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल/शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।
और पढ़ें-T20 World Cup 2024 फाइनल देखने जा रहे हैं वेस्टइंडीज, तो घूम आए ये 7 लग्जरी प्लेस