- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- T20 World Cup 2024 फाइनल देखने जा रहे हैं वेस्टइंडीज, तो घूम आए ये 7 लग्जरी प्लेस
T20 World Cup 2024 फाइनल देखने जा रहे हैं वेस्टइंडीज, तो घूम आए ये 7 लग्जरी प्लेस
7 places to visit in West Indies: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए अगर आप वेस्टइंडीज जा रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं 7 ऐसी जगह जहां पर आप अपने वेकेशन को एंजॉय कर सकते हैं और वर्ल्ड कप के साथ ही घूमने का भी मजा ले सकते हैं।
| Published : Jun 28 2024, 04:04 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बारबाडोस
बारबाडोस के ब्रिज टाउन में ऐतिहासिक जगह घूमने जाएं। बड़ी-बड़ी इमारत को देखें और शांत समुद्र तट पर अपनी छुट्टियां बिताएं।
जमैका
जमैका अपने लग्जरी रिजॉर्ट, समुद्र तट और गोल्फ कोर्स के लिए फेमस है। आप यहां पर एक शानदार एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
सेंट लूसिया
यूनेस्को विश्व धरोहर में से एक पिटोन्स सेंट लूसिया की एक फेमस जगह है। जहां पर आप लंबी पैदल यात्रा पर निकल सकते हैं। इसके अलावा सल्फर स्प्रिंग्स, डायमंड फॉल्स बोटैनिकल गार्डन का लुत्फ उठाएं।
एंटीगुआ और बारबुडा
इंग्लिश हार्बर में गोदी और मरीन नेशनल पार्क का दौरा करें। इसके अलावा डेविल्स ब्रिज पर बड़ी-बड़ी पहाड़ियों को देखें। 365 डिग्री समुद्र तटों पर आप अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
बहामास
बहामास अपनी वास्तुकला और शिल्पकला के लिए जाना जाता है। यहां बीच पर आपको क्रिस्टल क्लियर पानी मिलेगा। इसके अलावा दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल लॉन्ग आइलैंड भी यही है।
त्रिनिदाद और टोबैगो
अपने बड़े-बड़े कार्निवल, क्वींस पार्क सवाना और रॉयल बॉटनिकल गार्डन के लिए मशहूर त्रिनिदाद और टोबैगो जाना आप ना भूलें। यहां पर पिजन पॉइंट और टोबैगो में ग्रीस फॉरेस्ट रिजर्व का दौरा जरूर करें।
क्यूबा
क्यूबा में आप हवाना जा सकते हैं। जहां पर आपको बेहतरीन बीच वाइब्स देखने को मिलेगी। इसके अलावा विनालेस घाटी में तंबाकू की खेत, चूने के पत्थर के पहाड़ और बड़ी-बड़ी ऐतिहासिक धरोहर देखने को मिलेगी।
और पढे़ं- T20WC में भारत की 'कमजोर कड़ी', 7 मैच में बनाएं सिर्फ 75 रन