T20 World Cup के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची

रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 27, 2024 8:23 PM IST / Updated: Jun 28 2024, 06:43 PM IST

T20 World Cup Semifinal Ind Vs Eng: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी और अक्षर पटेल-कुलदीप यादव की गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया। फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है।

बारिश ने बारम्बार डाली रुकावट

गुयाना में हो रहे दूसरे सेमीफाइनल में बारिश ने बार-बार रुकावट डाली। टॉस के पहले बारिश की वजह से उसमें देरी हुई। निर्धारित समय से काफी लेट टास हुआ। रात 8.30 बजे अंपायर्स ने फील्ड का निरीक्षण किया। 8.50 बजे टॉस हुआ और सवा नौ बजे के आसपास मैच शुरू हुआ। लेकिन आठवें ओवर में बारिश की वजह से फिर से मैच को रोकना पड़ा था। टॉस जीतकर जोश बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुयाना नेशनल स्टेडियम में हो रहे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने 20 ओवर्स खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत की लेकिन विराट कोहली एक बार फिर असफल साबित हुए। विराट कोहली को तीसरे ओवर में ही रिसी टोप्ली ने 9 रन पर आउट कर दिया। कोहली की जगह पर आए ऋषभ पंत को सैम करन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों 4 रन पर कैच आउट कराया। हालांकि, रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। 

रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 2 सिक्सर और 6 चौक्कों की सहायता से 57 रन बनाया। कप्तान रोहित शर्मा को आदिल राशिद ने बोल्ड किया। सूर्य कुमार यादव ने 36 गेंद खेलकर 47 रन बनाया और अर्धशतक से चूक गए। सूर्य कुमार ने 4 चौक्के और 2 सिक्सर जड़े। हार्दिक पांड्या ने दो सिक्सर और एक चौक्के की सहायता से 23 रन बनाया तो रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर नॉटआउट रहे। शिवम दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। अक्षर पटेल को 10 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर फिल साल्ट ने कैच आउट किया। क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट चटकाए तो रोसी टोप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिले।

भारत की सधी हुई गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम, भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकती नजर आई। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को जसप्रीत बुमराह ने 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया तो जोश बटलर 23 रन पर अक्षर पटेल के शिकार बने। बटलर को पटेल की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच आउट किया। मोइन अली को अक्षर पटेल की गेंद पर ऋषत पंत ने स्टंप आउट किया। मोइन 8 रन बना सके। जॉनी बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। बेयरस्टो खाता भी न खोल सके। सैम करन को कुलदीप यादव ने 2 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। लियाम लिविंग्स्टन को 11 रनों को रन आउट कर दिया। क्रिस जॉर्डन एक रन बना सके। जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाया। आदिल राशिद ने 2 रन तो रीसी टोप्ली ने 3 रन बनाया। इंग्लिश टीम 103 रन बनाकर 16.4 ओवर्स में ऑल आउट हो गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए तो जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

यह भी पढ़ें:

T20WC Semifinals, AFG vs RSA: अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीधे मारी फाइनल में एंट्री, भारत या इंग्लैंड से होगा मुकाबला

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
Bihar: नीतीश कुमार फिर पलटी मरेंगे? भाजपा नेता के बयान ने मचा दी खलबली|Nitish Kumar|Ashwini Choubey
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा