T20 World Cup semi final South Africa vs Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी और 9 विकेट से मैच अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करने वाली अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ औंधे मुंह गिर गई। दरअसल, 27 जून 2024 को साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच हुए सेमी फाइनल-1 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम केवल 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे साउथ अफ्रीका ने आसानी से 8.5 ओवर में हासिल कर लिया और सीधे फाइनल में जगह बना ली। इस सेमीफाइनल मुकाबले में कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी, आइए हम आपको बताते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे कम स्कोर
टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे कम स्कोर की अगर बात की जाए, तो सबसे कम स्कोर 2021 में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में बना था, जिसमें इंग्लैंड की टीम केवल 55 बना पाई थी। वहीं, दूसरा सबसे कम स्कोर 56 रन रहा, जो 2024 t20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने बनाया। इसी के साथ 2014 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में 60 रन का सबसे कम स्कोर बना था। वहीं, 2016 में 70 रन बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में बने थे।
अफगानिस्तान की टीम का सबसे कम स्कोर
अफगानिस्तान की टीम यूं तो अपनी गेंदबाजी के लिए खूब मशहूर है, लेकिन टी20 के इतिहास में आज उसने सबसे कम स्कोर बनाया है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल मुकाबले में उसने सबसे कम 56 रन बनाए। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में अफगानिस्तान ने 72 रन बनाए थे। 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अफगानिस्तान ने 80 रन और 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम 80 रनों की पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए t20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 11.5 ओवर में ही ऑल आउट होकर 56 रन बनाएं। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 8.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 60 रन बनाकर 9 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज की। अब साउथ अफ्रीका का मैच फाइनल मुकाबले में भारत या इंग्लैंड में से किसी एक टीम के साथ होगा।