T20WC Semifinals, AFG vs RSA: अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीधे मारी फाइनल में एंट्री, भारत या इंग्लैंड से होगा मुकाबला

Afghanistan vs South Africa T20 World Cup semi final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की और सीधे फाइनल्स में एंट्री कर ली।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 बस अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से शानदार जीत कर दर्ज करते हुए सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है। अब साउथ अफ्रीका का मुकाबला भारत या इंग्लैंड में से किसी एक के साथ होगा। यह मैच आज यानी कि 27 जून 2024 रात 8:00 बजे से खेला जाएगा और फाइनल का मुकाबला 29 जून को होगा।

अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करना पड़ा भारी

Latest Videos

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर भी पूरी टीम नहीं खेल पाई। 11.5 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर केवल 56 रन अफगानिस्तान ने बनाएं। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 8.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस एकतरफा मैच में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

पावर प्ले में ही अफगानिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

अफगानिस्तान की टीम में कोई भी खिलाड़ी 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा 10 रन अजमतउल्लाह ने ही बनाएं। इसके अलावा गुलबदीन नायब ने 9 रन, वहीं, कप्तान राशिद खान ने भी केवल 8 रन ही बनाएं। 6वें ओवर तक तो आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका प्लेइंग- 11

अफगानिस्तान: हमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

और पढे़ं- T20 WC 2024, Semi finals, IND vs ENG: साल 2022 की हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, आज होगा इंग्लैंड से मुकाबला

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit