T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद को किया फोन, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। इस कामयाबी के लिए तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने राशिद खान को बधाई दी है।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के एक बेहद अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। इस कामयाबी के बाद अफगानिस्तान के लोग जश्न मना रहे हैं।

तालिबान सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान राशिद खान को फोन किया है। वीडियो कॉल पर उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे भी टीम की कामयाबी की कामना की।

Latest Videos

 

 

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है अफगानिस्तान की टीम

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत को यादगार उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत अफगानिस्तान के युवाओं को प्रेरित करेगी। अफगानिस्तान लंबे समय से उथल-पुथल से जूझ रहा है। राशिद ने कहा, "अफगानिस्तान की टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। हमने अंडर 19 स्तर पर ऐसा किया है, लेकिन इस स्तर पर ऐसा नहीं किया था। यहां तक ​​कि सुपर 8 में भी हमने पहली बार खेला।"

अफगानिस्तान की टीम लगातार बेहतर क्रिकेट खेल रही है। पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था। टी20 विश्व कप में भी उसने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया है।

राशिद बोले- हम सेमीफाइनल में पहुंचने के हकदार थे

ऑस्ट्रेलिया से मिली जीत के बाद राशिद ने कहा, "हमने अब तक पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला है। मुझे लगता है कि हम सेमीफाइनल में पहुंचने के हकदार थे। टीम के सभी सदस्यों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी ली थी। एक टीम और एक देश के रूप में हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है।"

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित शर्मा के विस्फोट में ध्वस्त हो गए कई रिकॉर्ड, बाबर आजम का रिकॉर्ड भी टूटा

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को भारत के आईपीएल समेत दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में खेलने का मौका मिला है। इनमें इन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है। अपने देश के लिए खेलने के दौरान उनका जुनून देखने लायक होता है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत ने कंगारूओं को हरा सेमीफाइनल में मारी एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा की आतिशी पारी, तोड़े कई रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात