वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया के डेरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
T20 World Cup Ind Vs Aus: टी20 विश्व कप का सुपर 8 मैचों का मुकाबला 24 जून को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 24 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री पा ली है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रनों का बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया के डेरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में आस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 205 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 92 रन बनाया। इसमें सात चौक्के और 8 छक्के शामिल थे। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पांच गेंद गंवाकर शून्य पर आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 15 रन तो सूर्य कुमार यादव ने भी तेजी से 16 गेंदों पर दो सिक्सर और तीन बाउंड्री की मदद से 31 रन बनाएं। शिवम दुबे ने 28 रन तो हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाएं। रवींद्र जडेजा ने 9 रन बनाया। मिचैल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट झटके। जोश हेज़लवुड को एक विकेट मिला। इस मैच में रोहित शर्मा ने टी20 फार्मेट में सबसे तेज फिफ्टी, 200 प्लस सिक्सर और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आस्ट्रेलिया लक्ष्य न साध पायी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम ने तेजी से रन बनाएं। डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका मिलने के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाज शुरू की। शुरूआत में 2 विकेट गंवाकर 13 ओवर्स में 128 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 6 रन पर आउट हुए। ट्रेविड हेड अंत तक नॉट आउट रहते हुए आतिशी 74 रन बनाएं। यह स्कोर उन्होंने 40 गेंदों पर बनाए। इसमें 9 चौक्के और 4 सिक्सर शामिल थे। मिचैल मार्श ने 37 रन बनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाएं। मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने 2-2 रन बनाया। 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर आस्ट्रेलिया 181 रन ही बना सकी। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए तो कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: