जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पांच मैचों का टी-20 सीरीज खेलेगी दोनों टीमें...देखिए पूरी लिस्ट

Published : Jun 24, 2024, 07:33 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 07:42 PM IST
Shubhman GIll

सार

भारत-जिम्बाब्वे टीमें पांच मैचों का टी-20 सीरीज खेलेंगी। भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल करेंगे। 

Team India announced for Zimbabwe Tour: जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अगले महीने भारत की टीम का जिम्बाब्वे दौरा तय है। भारत-जिम्बाब्वे टीमें पांच मैचों का टी-20 सीरीज खेलेंगी। भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल करेंगे।

सोमवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। शुभमन गिल टीम को लीड करेंगे। टीम में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्‌डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे को शामिल किया गया है।

दो साल बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टीम

करीब दो साल बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है। पिछला दौरा 2022 में किया था। 2022 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैच हुए थे। दोनों ने 3 वनडे मैच खेले थे जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज जीती थी। भारत-जिम्बाब्वे ने 2016 में आखिरी बार टी-20 सीरीज खेला था जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL