इरफान पठान के करीबी की मौत... वेस्टइंडीज में होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से गई जान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएसए के बाद इस समय वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। जहां से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान यहां पर क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनके पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी भी यहां पहुंचे थे, लेकिन इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की 21 जून, शुक्रवार को वेस्टइंडीज के एक होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद इरफान पठान और उनकी टीम सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि इरफान पठान उनके शव को वापस भारत लाने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।

कौन थे फैयाज अंसारी

Latest Videos

फैयाज अंसारी बिजनौर के एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट भी रहे हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए इरफान पठान के साथ वह वहां मौजूद थे। इस दौरान एक होटल के पर्सनल स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते वक्त अचानक डूबने से उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

ऐसे हुई थी इरफान पठान से अंसारी की मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैयाज अंसारी बिजनौर के नगीना के रहने वाले हैं। 22 साल पहले वह बिजनौर से मुंबई चले आए और यहां पर अपना सैलून शुरू किया। इस दौरान इरफान पठान मेकअप के लिए उनके सैलून जाने लगें। इसके बाद पूर्व ऑलराउंडर ने अंसारी को अपना पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बना लिया। वह उनके साथ कई बार इंटरनेशनल दौरे पर भी गए थे। मेकअप आर्टिस्ट के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी इरफान पठान उन्हें अपने साथ यूएसए और वेस्टइंडीज लेकर गए थे।

2 महीने पहले ही हुई थी शादी

फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया है कि 2 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनकी मौत की खबर से उनकी बीवी और रिश्तेदार गमगीन हैं। बताया जा रहा है कि इरफान पठान खुद अंसारी के शव को भारत लाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। उनका शव दिल्ली लाया जाएगा, जिसमें लगभग तीन से चार दिन लगने की उम्मीद है।

और पढ़ें- देवी मां के चरणों में शीश झुकाने पहुंचे MS Dhoni सिंपल लुक और अंदाज ने जीता दिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024