सार

India vs England semi final match: भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून 2024, गुरुवार के दिन टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून 2024, गुरुवार के दिन खेला जाएगा। यह मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में होगा। भारतीय टीम जो अब तक t20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में नजर आ रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, उनके पास साल 2022 की हार का बदला लेने का पूरा मौका है। दरअसल, साल 2022 के t20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत और इंग्लैंड का आमना सामना हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी और आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री करना चाहेगी।

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए, तो दोनों टीमों का कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 12 बार टीम इंडिया को जीत मिली, तो वहीं 11 बार इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों के बीच अब तक चार बार मैच हुए है और दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर है। यानी कि इस बार होने वाला t20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का मुकाबला जो भी टीम जीतती है वह रिकॉर्ड में भी नंबर वन हो जाएगी।

बारिश हुई तो भारत पहुंचेगा सीधे फाइनल में

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इस सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे फाइनल नहीं किया गया है। खेल को पूरा करने के लिए 250 मिनट यानी कि 4 घंटे 10 मिनट तक का समय बढ़ाया गया है। यानी कि भारत बनाम इंग्लैंड मैच अगर बारिश की वजह से रुकता भी है, तो देर रात तक ये मैच चल सकता है। लेकिन अगर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हुआ, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। इससे भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल या फाइनल में भले ही बारिश हो लेकिन टीम को 10 ओवर का मैच खेलना जरूरी है।

भारत बनाम इंग्लैंड संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।

और पढ़ें- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो तालिबान के विदेश मंत्री ने राशिद को किया फोन, देखें वीडियो