76वें गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया का जलवा, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का किया सफाया

Published : Jan 26, 2025, 05:05 PM ISTUpdated : Jan 26, 2025, 05:07 PM IST
INDWU19 vs BANWU19

सार

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने T20 वर्ल्ड कप के सुपर-6 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। वैष्णवी शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को मात्र 64 रनों पर रोका और आसानी से लक्ष्य का पीछा किया।

INDWU19 vs BANWU19: एक तरफ जहां पूरा भारत आज 76वें गणतंत्र दिवस मना रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय छोरियों ने क्रिकेट में अपना परचम लहराया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईसीसी अंडर 19 विमेंस T20i वर्ल्ड कप 2025 की, जिसमें भारत ने सुपर-6 मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दे दी है। टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। सभी मुकाबले में भारत की बेटियों ने दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसा ही, एक बार फिर बांग्लादेश के सामने भी किया। भारत ने एकतरफे मैच 8 विकेट से जीत अपने नाम की।

बांग्लादेशी बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने किए ढेर

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए सुपर-6 मुकाबला पर एक नजर डालें, तो भारतीय कप्तान निक्की प्रसाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को आमंत्रित किया। जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 64 रन बना सकीं। भारतीय गेंदबाजी में एक बार फिर से वैष्णवी शर्मा ने चार ओवर में 15 रन देखकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं गोनगाड़ी तृषा, शबनम शकील और वीजे जोशीता ने 1-1 विकेट चटकाए।

2 विकेट खोकर भारतीय टीम ने जीता मैच

दूसरी पारी में 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। गोनगाड़ी तृषा ने 31 गेंद में 40 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। वहीं जी कमलिनी 3, सनिका चलके नॉट आउट 11 और कप्तान निक्की प्रसाद ने 5 नॉट आउट रन बनाए। वैष्णवी शर्मा को शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को किया ध्वस्त, गेंदबाजों ने बरपाया कहर

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

PREV

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल